हाल ही में हरियाणा का मशहूर गाना “मेरा बलम थानेदार चलावे जिप्सी” सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. लोग हर दिन इस गाने की छोटी-छोटी रील बनाकर शेयर करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में प्रांजल दहिया और दिनेश गोलन इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये लड़की प्रांजल दहिया के मशहूर गाने “मेरा बालम थानेदार चालवे जिप्सी” पर धमाकेदार डांस कर रही है. यह लड़की अपनी छत पर डांस कर अपना कातिलाना हुनर दिखाती है। इस डांस वीडियो में एक लड़की हरे रंग की ड्रेस में मां का किरदार निभा रही है.
इस लड़की का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में लड़की के डांस के एक्सप्रेशन और उसका हर स्टेप काफी दमदार था. इस लड़की के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. इस बच्ची के वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं.
इस लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘monika_mishra20’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया गया है. इस लड़की के डांस वीडियो को कमेंट्स में खूब तारीफ मिली. और इस बच्ची के डांस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं.