Sapna Choudhary Music पर Bhabhi Dance video: क्षेत्रीय गाने चाहे भोजपुरी हों, हरियाणवी हों या पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड गानों के अलावा इन गानों का भी लोगों में जबरदस्त क्रेज है. हालांकि आजकल शादियों में भी ऐसे गानों पर डांस करने की डिमांड है। कुछ डांस करने से डरते हैं तो कुछ बिना कुछ सोचे डांस फ्लोर पर धमाल मचाने को तैयार रहते हैं। क्षेत्रीय गानों पर डांस करने का चलन महिलाओं में काफी देखा जाता है। महिलाएं और लड़कियां किसी भी गाने पर अपने डांस से लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक वेडिंग रिसेप्शन में भाभी सपना चौधरी के गाने पर बेतहाशा डांस करती नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी के गाने पर भाभी ने धमाल मचाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भाभी जी को सपना चौधरी के फेमस गाने ‘तेरी आंख का यो काजल’ पर डांस करते देखा जा सकता है. ननद बेशर्मी से मेहमानों के सामने गाने पर कूद पड़ीं और फिर बेफिक्र होकर नाचने लगीं। भाभी का ये वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ लोग उनकी तारीफ करना बिल्कुल नहीं भूले. बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हरियाणा में सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हजारों की संख्या में उनके चाहने वालों की भीड़ देखने को मिलती है.
इस इंस्टाग्राम पोस्ट को देखें
श्रद्धा टेमरे कटरे (@kat__sraddha) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट
‘तेरी आंख का यो काजल’ गाने ने धमाल मचा दिया
सपना चौधरी के डाई-हार्ड फैन मौजूद हैं और उनके गाने सुनने के लिए फैन्स पागल हो जाते हैं. एक बार सपना चौधरी अपनी एक्टिंग कर रही थीं तभी दर्शकों में एक बूढ़ा भी डांस करने लगा. हरियाणवी गाने में भाभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी. पारंपरिक साड़ी पहने वह सपना चौधरी के हिट गाने पर खुशी से डांस करती दिखीं। भाभीजी ने अपने शानदार डांस से सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो को kat_shraddha ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे करीब 2000 लोगों ने लाइक किया है.