PM Modi Mom Dying Information Updates: पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया था. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया. जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पंचत्तव में विलीन हुईं हीरा बा
हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने हीरा बा को मुखाग्नि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
#WATCH | Gujarat: Heeraben Modi, mom of PM Modi, laid to relaxation in Gandhinagar. She handed away on the age of 100, as we speak.
(Supply: DD) pic.twitter.com/wqjixwB9o7
— ANI (@ANI) December 30, 2022
राहुल गांधी ने जताया दुख
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, पीएम नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.
थोड़ी देर में हीरा बा का अंतिम संस्कार
Gujarat | Mortal stays of Heeraben Modi, mom of PM Modi, dropped at a crematorium for final rites in Gandhinagar. pic.twitter.com/P1qXEE71S4
— ANI (@ANI) December 30, 2022
श्मशान घाट लाया गया पार्थिव शरीर
#WATCH | Mortal stays of Heeraben Modi, mom of PM Modi, dropped at a crematorium for final rites in Gandhinagar. pic.twitter.com/Nq5Ddw9hTi
— ANI (@ANI) December 30, 2022
अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 30, 2022
मनीष सिसोदिया ने जताया दुख
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पीएम की मां हीरा बा के देहांत की खबर बेहद दुखद है.
हीरा बा के परिवार ने की भावुक अपील
हीरा बा के परिवार ने सभी से भावुक अपील की है. परिवार की ओर से कहा गया है कि हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं. सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें. यही हीरा बा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
अंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बा
Gandhinagar, Gujarat | Mortal stays of Heeraben Modi, mom of PM Modi being taken for the final rites. pic.twitter.com/h39kmQi0Po
— ANI (@ANI) December 30, 2022
अंतिम यात्रा पर हीरा बा, पीएम दे रहे कंधा
पीएम मोदी की मां हीरा बा की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने उन्हें कंधा दिया.
#WATCH | Gandhinagar: Prime Minister Narendra Modi carries the mortal stays of his late mom Heeraben Modi who handed away on the age of 100, as we speak. pic.twitter.com/CWcHm2C6xQ
— ANI (@ANI) December 30, 2022
छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे पीएम मोदी
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives on the residence of his late mom Heeraben Modi in Gandhinagar. She handed away on the age of 100, as we speak. pic.twitter.com/UAAn079siV
— ANI (@ANI) December 30, 2022
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री @narendramodi जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
ॐ शांति!
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 30, 2022
अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad airport.
(Supply: DD) pic.twitter.com/pVIoH4VRSe
— ANI (@ANI) December 30, 2022
जेपी नड्डा ने जताया दुख
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला।
माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 30, 2022
अंतिम यात्रा में सिर्फ परिवार के लोग होंगे शामिल
हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर सेक्टर 30 के श्मशान में किया जाएगा. अंतिम यात्रा में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने से मना किया गया है. (इनपुट- गोपी घांघर)
अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. हीरा बा का पार्थिव शरीर उनके छोटे भाई पंकज मोदी के घर लाया गया है. प्रधानमंत्री कुछ देर में भाई पंकज मोदी के घर पहुंचेंगे. यहीं पर हीरा बा रहती थीं.
अमित शाह ने जताया दुख
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!
एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती